भारत सरकार ने गेहूं के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से लगाई रोक, बढ़ती कीमतों के बाद लिया ये फैसला
भारत सरकार ने गेहूं के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से बैन लगा दिया है. गेहूं का पर्याप्त स्टॉक देश में मेंटेंन करने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है. इसके एक्सपोर्ट को अब ‘प्रतिबंधित’ सामानों की कैटेगरी में डाल दिया गया है. इसकी एक बड़ी वजह इंटरनेशनल मार्केट में गेहूं के दामों में बेहताशा तेजी आना है. सरकार ने अपने आदेश में साफ किया है कि गेहूं का निर्यात उन देशों के लिए संभव होगा, जिनके लिए भारत सरकार अनुमति देगी. इस संबंध में सरकार जरूरतमंद विकासशील देशों की सरकार के आग्रह के आधार पर फैसला लेगी ताकि वहां भी खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.
Breaking: India bans exports of Wheat; Govt notification issued pic.twitter.com/1KTArVnARo
— Sidhant Sibal (@sidhant) May 14, 2022
सरकार ने कहा कि कई गेहूं की वैश्विक कीमतों में अचानक वृद्धि हुई है, जिसके परिणामस्वरूप भारत, पड़ोसी और अन्य कमजोर देशों की खाद्य सुरक्षा खतरे में है. रूस और यूक्रेन की बीच जारी जंग की वजह से गेहूं की अंतरराष्ट्रीय कीमत में करीब 40 फीसदी तेजी आई है. इससे भारत से इसका निर्यात बढ़ गया है. मांग बढ़ने से स्थानीय स्तर पर गेहूं और आटे की कीमत बढ़ गई.