ग्लोबल महामारी कोरोना ने लोगों की जिंदगी के लिए एक त्रासदी बन कर आया है। कोरोना के वैश्विक मामले बढ़कर 52 करोड़ हो गए हैं। इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 62.6 लाख हो गई है। वहीं इससे बचाव के लिए दिए गए टीकों की संख्या बढ़कर 11.39 अरब हो गई है। एक रिसर्च में दावा किया गया है कि कोरोना से उबर चुके 55 प्रतिशत लोगों में दो साल के बाद भी इसके के लक्षण मौजूद हैं।
लैंसेट रेस्पिरेटरी मेडिसिन जर्नल में छपे रिसर्च में दावा किया गया है कि कोरोना से ठीक हो चुके 55 प्रतिशत लोगों पर वायरस शारीरिक हेल्थ के साथ-साथ मानसिक हेल्थ पर भी गहरा असर डाल रहा है। कोरोना से संक्रमित लोगों की हेल्थ पहले की तुलना में ज्यादा प्रभावित हो रही है।