Uncategorized

टाटा स्टील प्लांट में बड़ा धमाका, लगी भीषण आग; कई मजदूर घायल

झारखंड के जमशेदपुर में टाटा स्टील प्लांट में विस्फोट हो गया है, जिसकी वजह से प्लांट में भीषण आग लग गई है. इस घटना में 3 मजदूर जख्मी हो गए हैं. हादसे में घायल लोगों का झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने हाल जाना. उनको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.

सीएम सोरेन ने घायलों के इलाज के लिए दिए निर्देश

जमशेदपुर की घटना पर सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट किया, ‘जमशेदपुर में टाटा स्टील प्लांट में ब्लास्ट होने की खबर मिली है. जिला प्रशासन, टाटा स्टील प्रबंधन के साथ सामंजस्य बनाकर घायलों के त्वरित इलाज हेतु कार्रवाई कर रही है.’

घायल मजदूरों की हालत नाजुक

बताया जा रहा है कि हादसे में घायल मजदूरों की हालत नाजुक है. डॉक्टरों की 11 सदस्यीय टीम उनके इलाज में जुटी हुई है. हादसे के बाद आनन-फानन में उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया.

आग बुझाने का काम जारी

जान लें कि टाटा स्टील प्लांट में हुए धमाके से लगी आग को बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद है. आग बुझाने का काम जारी है. घटनास्थल पर कई आला अधिकारी पहुंच चुके हैं.

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close