टाइटन कंपनी (Titan Company) के स्टॉक बिग बुल राकेश झुनझुनवाला के पसंदीदा शेयरों में से एक हैं। हालांकि, टाइटन के शेयरों के हालिया परफॉर्मेंस ने बिग बुल को बड़ा झटका दिया है। पिछले 5 दिन में टाइटन के शेयरों में 12 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं, इस साल अब तक टाइटन के शेयर करीब 13 फीसदी गिरे हैं। टाइटन के शेयरों में इस साल अब तक 300 रुपये से ज्यादा की गिरावट आई है। इस गिरावट का सीधा असर राकेश झुनझुनवाला की नेटवर्थ पर पड़ा है। साल 2022 में टाइटन के शेयरों में गिरावट की वजह से बिग बुल की दौलत 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा घट गई है।
जनवरी-मार्च 2022 तिमाही में राकेश झुनझुनवाला ने टाटा ग्रुप की इस फ्लैगशिप कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 5.09 फीसदी से घटाकर 5.05 फीसदी की है। टाइटन के शेयर इस साल की शुरुआत में 3 जनवरी को 2,523.75 रुपये के स्तर पर थे। 6 मई 2022 को कंपनी के शेयर बीएसई में 2,220.40 रुपये के स्तर पर हैं। कंपनी के शेयरों में इस साल अब तक 306 रुपये की गिरावट आई है। टाइटन के शेयर पिछले करीब 6 महीने से कंसॉलिडेशन फेज में हैं। जनवरी-मार्च 2022 तिमाही में कंपनी का मुनाफा भी 7 फीसदी घटा है।
टाइटन (Titan) के शेयरों ने अब तक 31,500 पर्सेंट का रिटर्न निवेशकों को दिया है। 14 जुलाई 1995 को कंपनी के शेयर बीएसई में 7 रुपये के स्तर पर थे। 6 मई 2022 को बीएसई में कंपनी के शेयर 2,220.40 रुपये के स्तर पर हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 14 जुलाई 1995 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 3.1 करोड़ रुपये से ज्यादा होता।
टाइटन में राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की बड़ी हिस्सेदारी है। मार्च 2022 तिमाही के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला के पास टाइटन के 3,53,10,395 शेयर या 3.98 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं, रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन के 95,40,575 शेयर या 1.07 फीसदी हिस्सेदारी है। टाटा की इस कंपनी में दोनों की संयुक्त हिस्सेदारी 5.05 फीसदी है।