अनंतनागः ईद पर लगे ‘आज़ाद कश्मीर के नारे’, सेना पर फेंके गए पत्थर
दुनियाभर में आज ईद-उल-फितर त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। रमजान के महीने में रोजा रखने के बाद ईद-उल-फितर भाईचारे और अमन का पैगाम लेकर आती है। लेकिन ईद के मौके पर एक बार फिर जम्मू-कश्मीर में अशांति फैलाने की कोशिश हुई है।
In #Kashmir, Ruckus & Stone pelting reported in #Anantnag after #Eid congregational prayer. pic.twitter.com/Zj6Wzp5CAV
— Nikhil Choudhary (@NikhilCh_) May 3, 2022
दक्षिण कश्मीर में ईद की नमाज के बाद सुरक्षाबलों पर पत्थर फेंके गए। इसके अलावा कार्रवाई करने पर नारेबाजी भी की गई। कहा जा रहा है कि इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें नजर आ रहा है कि बदमाश सुरक्षाबलों पर हमला कर रहे हैं।
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में ईद की नमाज के बाद अल सुबह सुरक्षाकर्मियों पर हमले की खबर सामने आई है। ईद-उल-फितर के दौरान कुछ बदमाशों ने नारेबाजी करते हुए ‘आजाद कश्मीर’ की मांग की। रिपोर्ट के मुताबिक, जब सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करने की कोशिश की तो बदमाशों ने पत्थर फेंकना शुरू कर दिए थे।
फिलहाल, हालात काबू में हैं और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस के अनुसार, यह ‘मामूली झड़प’ थी। एक पुलिस कर्मी ने कहा, ‘यहां कुछ गलतफहमी हुई है।’