उमरान मलिक ने फेंकी आईपीएल 2022 की सबसे तेज़ गेंद, इस खिलाड़ी को छोड़ा पीछे
इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक आजकल अपनी खतरनाक गेंदबाजी के कारण चर्चा मे रहते है। उमरान मलिक ने रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के 10वें ओवर में 154 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली।
आईपीएल 2022 में यह अभी तक की सबसे तेज गेंद रही। हालांकि, उमरान मलिक द्वारा स्टंप पर फेंकी गई गेंद को सीएसके के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने चार रनों के लिए भेज दिया। दिन ब दिन उमरान मलिक सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अच्छा प्रर्दशन कर रहे हैं। हालांकि रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उमरान काफी महंगे साबित हुए और उन्होंने 4 औवर 48 रन दिए । इससे पहले गुजरात टाइटन्स के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने 153.9 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से बॉल डाली थी।
आईपीएल 2022 में उमरान मलिक ने 9 मुकाबलों में 19.13 के एवरेज से 15 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 25 रन देकर 5 विकेट रहा है। उमरान मलिक को आईपीएल नीलामी से पहले चार करोड़ रुपए में रिटेन किया था। वह टी20 वर्ल्ड कप 2021 में बतौर नेट गेंदबाज टीम इंडिया का पार्ट रह चुके हैं।
Written By- Mohan Singh Bisht