Main Slideउत्तराखंडप्रदेशराजनीति

उत्तराखंडः लंबे इंतज़ार के बाद अल्मोड़ा जिले को मिला नया कप्तान

अल्मोड़ा। लंबे इंतजार के बाद अल्मोड़ा जिले को नया कप्तान मिल गया है। आईपीएस डॉ. मंजूनाथ टीसी के तबादले के 45 दिन बाद अब आईपीएस प्रदीप कुमार राय जिले के नए कप्तान के रूप में कार्यभार ग्रहण करेंगे। आईपीएस प्रदीप राय का उत्तरकाशी से अल्मोड़ा जिले में तबादला किया है। दो से तीन दिन में उनके अल्मोड़ा जिले में बतौर एसएसपी कार्यभार ग्रहण करने की उम्मीद है।

विधानसभा चुनाव 2022 के परिणाम आने के बाद 15 मार्च 2022 को आईपीएस डॉ. मंजूनाथ टीसी का तबादला बतौर एसएसपी ऊधमसिंह नगर के लिए हुआ था। उनके तबादले के बाद बागेश्वर के एसपी अमित श्रीवास्तव को अल्मोड़ा जिले का प्रभार दिया गया था।

इधर उम्मीद थी कि चुनाव परिणाम के बाद बनने वाली नई सरकार में जिले को नया कप्तान मिल जाएगा। लेकिन डेढ़ महीने गुजरने के बाद भी जिले में स्थाई एसएसपी की तैनाती नहीं हो सकी थी। अब शासन से जारी आदेश के अनुसार उत्तरकाशी के एसपी प्रदीप कुमार राय को अल्मोड़ा जिले का नया एसएसपी नियुक्त किया गया है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close