Main Slideउत्तराखंडप्रदेशस्वास्थ्य
उत्तराखंड में कोरोना: प्रदेश में मिले 13 नए संक्रमित, तीन हुए ठीक, रिकवरी दर 96.12 और संक्रमण दर 1.16 प्रतिशत दर्ज
प्रदेश में 13 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं जबकि तीन मरीज ठीक हुए हैं। 89 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। इसी के साथ तीसरी लहर में कुल संक्रमितों की संख्या 92365 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बृहस्पतिवार को 1107 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।
पांच जिलों में 13 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इनमें देहरादून जिले में आठ, ऊधमसिंह नगर में दो, नैनीताल, अल्मोड़ा, चमोली जिले में एक-एक संक्रमित मिले हैं। तीन मरीज ठीक हुए हैं। इन्हें मिलाकर अब तक 88778 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या कम होने से सक्रिय मामले बढ़ रहे हैं।