जापान में होगा क्वाड शिखर सम्मेलन, मोदी-बाइडेन करेंगे मुलाकात, ये हो सकता है एजेंडा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन मई में मुलाकात करेंगे। दोनों नेता 24 मई को जापान में होने वाले क्वाड शिखर सम्मेलन में शामिल होने वाले हैं। हालांकि, जापान की ओर से बैठक के एजेंडे को लेकर कोई भी खुलासा नहीं किया गया है।
सितंबर 2021 में मोदी और जो बाइडेन के बीच आखिरी व्यक्तिगत मुलाकात व्हाइट हाउस में हुई, जब PM मोदी क्वाड देशों की समिट में हिस्सा लेने वॉशिंगटन गए थे। इस सम्मेलन में क्वाड के सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष भी शामिल होंगे।
2+2 बैठक के दौरान दोनों नेताओं की वर्चुअल मुलाकात
इससे पहले 2+2 बैठक के दौरान दोनों नेताओं की वर्चुअल मुलाकात हुई थी। बाइडेन ने PM नरेंद्र मोदी से यूक्रेन पर हमले के चलते रूस पर लगाए गए आर्थिक प्रतिबंधों के बीच रूस से तेल और गैस न खरीदने की बात दोहराई थी।
क्या हो सकता है एजेंडा?
दो महीने पहले हुई क्वाड नेताओं की वर्चुअल मीटिंग
दो महीने पहले क्वाड नेताओं की वर्चुअल मीटिंग हुई। इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापानी प्रधान मंत्री फुमियो किशिदा भी मौजूद थे। बैठक में यूक्रेन और रूस मामले पर, हिंद महासागर क्षेत्र और प्रशांत द्वीप समूह में विकास सहित अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
बाइडेन का साउथ कोरिया दौरा
बाइडेन 20 से 22 मई तक दक्षिण कोरिया की यात्रा करेंगे। इसके बाद वह 23 मई को जापान पहुंचेंगे और 24 मई को टोक्यो में क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने बुधवार को कहा कि यह यात्रा स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए बाइडेन-हैरिस प्रशासन की ठोस प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाएगी।