प्रदेश

उत्तराखंड: कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट

देहरादून। उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। कोरोना के लक्षण होने पर बहुगुणा ने मंगलवार को कोविड टेस्ट कराया जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद बहुगुणा ने खुद को आईसोलेट कर दिया है। उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से कोविड जांच कराने का अनुरोध किया है। इधर बहुगुणा के कोविड पॉजिटिव आने के बाद हडकंप मच गया है।

बहुगुणा सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री स्व हेमनती नंदन बहुगुणा की जयंती के अवसर पर अनेक कार्यक्रमों में शामिल हुए थे जिनमें मुख्यमंत्री सहित कई कैबिनेट मंत्री और पार्टी के नेता मौजूद रहे थे। चिंता की बात है कि उत्तराखंड में भी कोरोना केसों में लगातार इजाफा हो रहा है।

इधर, उत्तराखंड में कोविड संक्रमण धीरे धीरे बढ़ रहा है। मंगलवार को राज्य में 16 नए मरीज मिले और संक्रमण की दर एक प्रतिशत से अधिक रही है। राजधानी देहरादून में मंगलवार को सबसे अधिक 13 नए मरीज मिले जबकि हरिद्वार, नैनीताल और पिथौरागढ़ में एक एक नए मरीज मिले हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close