प्रदेश

कौशांबी में नशे में धुत बारातियों ने गेस्ट हॉउस मालिक को जमकर पीटा

लखनऊ। यूपी के कौशांबी में एक गेस्ट हाउस में बारातियों ने वेटर से काफी मांगने के विवाद में हंगामा खड़ा कर दिया। हंगामे की सूचना मिलते ही मौके मौके पर गेस्ट हाउस मालिक एवं उसका भाई पहुंचा तो दबंग बारातियों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। मारपीट में गेस्ट हाउस मालिक का सिर फट गया। इतना ही नहीं दबंगों ने गेस्ट हाउस जमकर तोड़फोड़ भी की।

बारातियों की दबंगई गेस्ट हाउस के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो हड़कंप मच गया। पीड़ित गेस्ट हाउस मालिक ने दबंग बारातियों के खिलाफ सरायअकिल थाना में तहरीर दी है।

अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि इस तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसकी जांच सरायअकिल पुलिस द्वारा की जा रही है। जांच में जो भी सत्यतता पाई जाएगी, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close