हरदोई में प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या, बाद में खुद भी दी जान
हरदोई। हरदोई के बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक लड़का लड़की के शव पड़े मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। शव के पास से एक तमंचा भी बरामद हुआ है। इलाके के लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। एसपी ने भी घटना की जानकारी के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। एसपी ने बताया कि दोनों की पहचान हो गई है। मृतका के पिता ने पुलिस को तहरीर दी है जिसमें बताया है कि मृतका की शादी तिथि 16 मई को बारात आनी थी। जब वह दवा लेने आई तो युवक ने उसको मिलने के लिए बुलाया और जिसके बाद गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद को गोली मार ली। एसपी ने कहा कि पुलिस सभी बिंदुओं पर पड़ताल कर रही है और शीघ्र ही इस घटना का निस्तारण किया जाएगा।
हरदोई के बिलग्राम कोतवाली इलाके में पुराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लड़का और लड़की का शव बरामद हुआ शव के पास से एक अवैध तमंचा भी बरामद हुआ है। स्थानीय लोग जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गए तो वहां पर लड़का लड़की का शव पड़ा देखकर पुलिस को सूचना दी। पूरे मामले की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची लोगों की भीड़ भी वहां पर लग गयी। घटना की सूचना पाकर एसपी राजेश को दे दी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
एसपी ने बताया कि दोनों की पहचान हो गई है। इस मामले में मृतका के पिता ने पुलिस को तहरीर दी है इसमें बताया है कि जो मृतक युवक है उसने उसकी बेटी जब दवा लेने गई थी तो मिलने के लिए बुलाया और यहां पर लाकर पहले बेटी की हत्या कर दी उसके बाद आत्महत्या कर ली।एसपी ने बताया कि मृतका का विवाह तय था और 16 मई को बारात आनी थी।इसी बात से नाराज होकर युवक ने घटना को अंजाम दिया है ऐसी पुलिस को शिकायत मिली है।फोरेंसिक जांच टीम बुलाकर पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।