प्रदेश

प्रयागराज में एक ही परिवार के पांच लोगों की बेरहमी से हत्या

लखनऊ। यूपी का प्रयागराज जिला एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्याओं से थर्रा उठा। मृतकों में बुजुर्ग दंपती, उनकी बेटी, बहू और पौत्री शामिल हैं। इस हत्याकांड में एकलौती पांच साल की बच्ची जिंदा बची है। घटनास्थल पर सबूत मिटाने के लिए हत्यारों ने घर को आग के हवाले कर दिया। वही पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करने के लिए सात टीमें गठित कर दी है।पुलिस ने बताया कि प्रयागराज के थरवई के खैवजपुर गांव में एक ही परिवार के पांच लोग अपने ही घर पर मृत पाए गये है। पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है। मौके पर फॉरेंसिक और डॉग स्क्वॉयड की टीम जांच कर रही है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, यहां रहने वाला एक व्यक्ति खेती करके परिवार का भरण पोषण करता था। शुक्रवार रात सभी घर में सो रहे थे। जबकि बेटा घर से बाहर दूर एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था। इसी बीच रात को बदमाशों ने घर में घुसकर पांच लोगों की धारदार हथियार से हत्या कर दी और सामान लूट कर भाग गए। जानकारी के मुताबिक सुबह गांव वालों को घर से धुआं उठा हुआ दिखा। जब कुछ लोग घर में गए तो हत्याकांड का पता चला। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि बेड रूम में आग लगी हुई थी। इसलिए घर से सभी मृतकों के शव को पुलिस ने वहां से हटा दिया गया। हत्याकांड के खुलासे के लिए सात टीमें बनाई गई हैं। जल्द ही वारदात का खुलासा किया जाएगा।

ज्ञात हो कि प्रयागराज जनपद में अपराध थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इससे पहले नवाबगंज थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले खागलपुर गांव में महिला, उसकी तीन बेटियों की गला रेत कर हत्या की गई थी। वहीं पति का शव फंदे पर लटकता मिला था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close