अंपायर को गुस्सा दिखाकर बुरे फंसे ऋषभ पंत, लगाया गया मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना
मुंबई। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर शुक्रवार को वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के दौरान आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। वहीँ कोच प्रवीण आमरे पर भी मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
दरअसल आईपीएल में शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 15 रनोंं से मात दी। वैसे यह मुकाबला राजस्थान की जीत से ज्यादा हाईवोल्टेज ड्रामे को लेकर सुर्खियों में है। यह पूरा ड्रामा आखिरी ओवर में एक नो-बॉल नहीं देने को लेकर हुआ। दरअसल, आखिरी ओवर में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 6 गेंद पर 36 रन बनाने थे। रोवमैन पॉवेल ने पहली तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के लगाकर दिल्ली की उम्मीदें जगा दीं। खास बात यह रही कि गेंदबाज ओबेड मैककॉय की तीसरी गेंद फुल टॉस थी, जिसे दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने नो-बॉल देने की मांग की। हालांकि मैदानी ने नो-बॉल नहीं दिया, जिससे गुस्सा होकर पंत ने अपने खिलाड़ी को वापस बुलाने का इशारा किया।
हालांकि कैपिटल्स के सहायक कोच शेन वॉटसन और कुछ अन्य खिलाड़ियों ने पंत को शांत किया और बल्लेबाज क्रीज पर खड़े रहे। 20 ओवर में 223 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स को छह गेंदों में 36 रनों की जरूरत थी और दो विकेट हाथ में थे। वेस्टइंडीज के हिट-मैन रोवमैन पॉवेल ने पहली तीन गेंदों में तीन छक्के जड़े, लेकिन तीसरी गेंद गेंदबाज ने नो बॉल फेंका।