फिरोजाबाद: नशे में टल्ली महिला ने चौराहे पर जमकर काटा बवाल, बुलानी पड़ी पुलिस
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक महिला ने शराब पीकर बीच रोड पर जमकर बवाल मचाया। मामला थाना उत्तर क्षेत्र स्थित कोटला चुंगी चौराहे का है। यहां विनीता नाम की महिला ने नशे की हालत में जमकर हंगामा किया। उसके साथ उसका तीन साल का बेटा भी था। महिला को नशे की हालत में कुछ राहगीरों से गाली गलौज और अभद्रता करते देख आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई।
भीड़ ने जब महिला को पानी डालकर होश में लाने का प्रयास किया तो महिला ने भीड़ में शामिल लोगों पर ईंट पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। उन्हें पीटना शुरू कर दिया और कई मोटरसाइकिलों को भी पलट दिया। इस बीच सूचना पाकर उत्तर थाने की पुलिस भी पहुंच गई। महिला ने महिला कांस्टेबल से धक्का-मुक्की भी की।
पुलिस ने बताया कि महिला नशे की हालत में थी। उसने खुद शराब पी या किसी ने पिलाया, इस बारे में वह कुछ बता नहीं सकी। उसे सरकारी ट्रामा सेंटर पर भर्ती कराया गया है।