मनोरंजन
अगर तंबाकू खराब है तो इसकी बिक्री पर ही रोक लगा देनी चाहिए: अजय देवगन
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने तंबाकू ब्रांड से जुड़ने के अपने फैसले का बचाव किया है। जब अजय देवगन से विज्ञापन के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने इसे व्यक्तिगत पसंद बताते हुए अपना बचाव किया।
उन्होंने यह भी कहा कि बड़े पैमाने पर इसके नतीजों से पूरी तरह अवगत होने के बाद लोग अक्सर इसे ले लेते हैं।
उन्होंने उल्लेख किया कि वह केवल इलायची का प्रचार कर रहे थे, तंबाकू उत्पाद का नहीं। उन्होंने कहा कि अगर ऐसे उत्पादों से अनावश्यक हलचल होती है, तो विज्ञापनों से ज्यादा ऐसे उत्पादों की बिक्री पर रोक लगानी चाहिए।