लखनऊ: घर में स्कूटी खड़ी कर रही महिला से चेन लूट ले गए स्नेचर्स, वारदात सीसीटीवी में कैद

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चेन स्नेचर्स का आतंकी लगातार जारी है। लखनऊ में आये दिन महिलाओं से चेन लूट की वारदात हो रही है। पुलिस लुटेरों को पकड़ने का दावा तो करती है लेकिन अगले ही दिन लुटेरे खाकी की नाक के नीचे ही चेन लूट की नई वारदात को अंजाम दे देते हैं।
ताजा मामला लखनऊ के जानकीपुरम इलाके का है जहां बाजार से सामान लेकर लौटी महिला से लुटेरों ने दिनदहाड़े चेन लूट की वारदात को अंजाम दे डाला। इसका एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि महिला दिन के उजाले में अपने घर का गेट खोलकर स्कूटी खड़ी कर रही है। महिला कुछ समझ पाती इससे पहले ही घात लगाए एक स्नेचर उसकी चेन लूटकर वहां से फरार हो गया। वारदात के बाद महिला ने शोर मचाया। महिला का शोर सुनकर आस पास काफी भीड़ इकट्ठी हो गई लेकिन तब तक चेन लुटेरे लोगों की आखों से ओझल हो गए।
उधर, घटना के बाद महिला ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद आरोपियों को जल्द पकड़ने का दावा किया है।







