खेल

वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से किया संन्यास का एलान

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के हरफनमौला और सीमित ओवरों के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। पोलार्ड ने वेस्टइंडीज के लिए 123 वनडे और 101 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने अप्रैल 2007 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में डेब्यू किया और अगले वर्ष ब्रिजटाउन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में डेब्यू किया। क्रिकेटर ने कभी वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट नहीं खेला।

पोलार्ड ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो में कहा, “काफी विचार-विमर्श के बाद मैंने आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है।”

उन्होंने आगे कहा, “जब मैं 10 साल का था तब से वेस्टइंडीज टीम का प्रतिनिधित्व करना मेरा सपना था और मुझे दोनों टी20 में 15 से अधिक वर्षो तक वेस्टइंडीज क्रिकेट का प्रतिनिधित्व करने पर गर्व है।” स्टार ऑलराउंडर आईपीएल 2022 में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं। पोलार्ड ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो में कहा, “काफी विचार-विमर्श के बाद मैंने आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है।”

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close