तकनीकीव्यापार

सावधान: आपकी फ्लाइट नंबर ‘9’ या ‘9I’ से शुरू है, तो तुरंत करें एयर इंडिया से संपर्क

टाटा समूह की एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया ने यात्रियों के लिए अलर्ट भेजा है। यदि आपकी टिकट पर 4-डिजिट वाले फ्लाइट नंबर की शुरुआत 9 से है, या 3-डिजिट फ्लाइट नंबर की शुरुआत 9I से है तो आपको एयर इंडिया के नंबरों पर संपर्क करना होगा।

एयर इंडिया ने यह जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बताया है कि 9 अंक से शुरू होेे वाले 4 डिजिट की फ्लाइट नंबर एलायंस एयर से जुड़े हैं। कंपनी ने बताया कि एलायंस एयर अब उसकी सहायक कंपनी नहीं है। ऐसे में जिन यात्रियों के पास ‘9’ अंक से शुरू होने वाले 4-डिजिट फ्लाइट नंबर के टिकट हैं या ‘9I’ से शुरू होने वाले 3-डिजिट फ्लाइट नंबर के टिकट हैं तो उनकी बुकिंग एलायंस एयर की है। एयर इंडिया ने ये भी बताया है कि 15 अप्रैल से कंपनी एलायंस एयर से संबंधित बुकिंग और कामकाज को हैंडल नहीं करेगी।

अगर आप भी एलायंस एयर के पैसेंजर हैं तो हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें। दी गई जानकारी के मुताबिक +91-44-4255 4255 और +91-44-3511 3511 पर संपर्क करना चाहिए। इसके अलावा [email protected] पर ईमेल करके भी यात्री जानकारी ले सकते हैं। वहीं,  एलायंस एयर की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकते हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close