Main Slideउत्तराखंडप्रदेशव्यापार

लगातार दस दिन से नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें देहरादून में क्‍या है कीमत

शुक्रवार यानी 14 अप्रैल को लगातार दसवें दिन पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। देहरादून में पेट्रोल 103 रुपये 87 पैसे प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं, डीजल 97 रुपये 38 पैसे प्रति लीटर मिल रहा है।

देहरादून में नौ रुपये 80 पैसे महंगा हुआ पेट्रोल

पेट्रोल की कीमतों में पिछले दस दिनों से बढ़ोतरी नहीं हो रही है। 21 मार्च को देहरादून में पेट्रोल की कीमत 94 रुपये 07 पैसा प्रति लीटर थी। आज 15 अप्रैल को यह 103 रुपये 87 पैसे रही। इस हिसाब से 21 मार्च से अब तक पेट्रोल के दाम नौ रुपये 80 पैसे बढ़े हैं।

देहरादून शहर में तेल के दाम

15 अप्रैल 2022 :

तेल कंपनी——– पेट्रोल——-डीजल

रिलायंस————103.87 —-97.38

इंडियन आयल——103.73——97.34

भारत पेट्रोलियम—-103.89 ——97.50

एचपी—————103.71 ——97.32

ऐसे चेक कर सकते हैं पेट्रोल डीजल के दाम

https://iocl.com/Products/PetrolDieselPrices.aspx

रोज तय होती है कीमतें

पेट्रोल डीजल की कीमतें हर रोज सुबह बदलती हैं। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में यह बदलाव अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में क्रूड आयल की कीमतों के आधार पर होता है। इसकी समीक्षा कर तेज कंपनियां ईंधन के रेट तय करती है। हर रोज सुबह छह बजे इनकी कीमतों में संशोधन किया जाता है।

एसएमएस के जरिये जाने दाम

आप एसएमएस के जरिए भी पेट्रोल और डीजल के रेट जान सकते हैं। आपको अपने मोबाइल पर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर मैसेज भेजना होगा। बता दें कि हर शहर का कोड अलग होता है। आप इस कोड को आईओसीएल की वेबसाइट पर देख सकते हैं।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close