Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

देहरादून में आज दो शोभायात्राएं, डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक

देहरादून में आज महावीर जन्मदिवस और डा. आंबेडकर जन्मदिन के उपलक्ष्य में शोभायात्रा निकाली जाएंगी। इस दौरान यातायात बाधित न हो, इसे लेकर पुलिस ने रूट प्लान जारी किया है। साथ ही आमजन से प्लान देखकर ही शहर में निकलने की अपील की है।

महावीर जन्मदिवस शोभायात्रा
  • दिन में करीब 11 बजे शोभायात्रा के दिगंबर जैन भवन से सहारनपुर चौक की ओर जाने की दशा में शोभायात्रा के साथ-साथ यातायात को भी संचालित किया जाएगा। शोभायात्रा में अधिक भीड़ होने पर यातायात को प्रिंस चौक से हरिद्वार रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
  • शोभायात्रा के सहारनपुर चौक से झंडा बाजार में प्रवेश करने पर समस्त डायवर्ट स्थलों को सामान्य कर दिया जाएगा।
  • शोभायात्रा के राजा रोड कट पर पहुंचने से पहले रेलवे गेट से आने वाले यातायात को द्रोण कट की ओर न भेजकर चंदरनगर कट से सीजेएम तिराहे की ओर भेजा जाएगा।
  • शोभायात्रा के जैन धर्मशाला भवन में पहुंचने पर समस्त डायवर्ट स्थलों को सामान्य कर दिया जाएगा
डा. भीमराव आंबेडकर जन्मदिवस शोभायात्रा
  • शोभायात्रा के बेनी बाजार पहुंचने से पूर्व ईसी रोड से बेनी बाजार जाने वाले यातायात को सर्वे चौक से रोजगार तिराहे की ओर भेजा जाएगा।
  • शोभायात्रा का अगला हिस्सा बहल चौक पार करने पर दिलाराम चौक से घंटाघर की ओर जाने वाले समस्त यातायात को बहल चौक से बेनी बाजार, ईसी रोड की ओर भेजा जाएगा।
  • शोभायात्रा के पलटन बाजार में प्रवेश करने के बाद समस्त डायवर्ट स्थलों को सामान्य कर दिया जाएगा।
  • शोभायात्रा के राजा रोड कट पर पहुंचने से पूर्व सहारनपुर चौक से तहसील चौक की ओर जाने वाले यातायात को प्रिंस चौक से चंदरनगर कट व हरिद्वार रोड से प्रिंस चौक की ओर जाने वाले यातायात को चंदरनगर कट होते हुए दून चौक की तरफ भेजा जाएगा।
  •  शोभायात्रा के द्रोण कट को पार करने पर प्रिंस चौक से तहसील चौक की तरफ जाने वाले समस्त यातायात को द्रोण कट से दून चौक की तरफ भेज दिया जाएगा।
  • शोभायात्रा के दर्शन लाल चौक पार करने पर समस्त डायवर्ट स्थलों को सामान्य कर दिया जाएगा।
  • शोभा यात्रा के लैंसडौन चौक से कनक चौक की ओर चलने पर शोभायात्रा के साथ-साथ यातायात को भी संचालित किया जाएगा।
  • शोभायात्रा के सर्वे चौक पहुंचने पर ईसी रोड-बेनी बाजार से आने-जाने वाले यातायात को रोक-रोककर चलाया जाएगा।
Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close