उत्तर प्रदेशप्रदेश

गोरखनाथ मंदिर हमले के आरोपी मुर्तज़ा अब्बासी की गोरखपुर कोर्ट में हुई पेशी, 16 अप्रैल तक बढ़ी पुलिस रिमांड

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर के बाहर तैनात पुलिस पर हमला करने वाले अहमद मुर्तजा अब्बासी की पुलिस कस्टडी रिमांड 5 दिन के लिए बढ़ा दी गई है।अब यूपी एटीएस को मुर्तजा की कस्टडी 16 अप्रैल की दोपहर 12 बजे तक के लिए मिल गई है। आज गोरखपुर के एसीजेएम कोर्ट में उसे पेश किया गया। एटीएस ने मुर्तजा की रिमांड 5 दिन और बढ़ाने के लिए कोर्ट में अर्जी दी, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया। यूपी एटीएस ने सबूत के तौर पर एयरगन, लैपटॉप और दूसरी चीजें पेश कीं।

पेशी के लिए यूपी ATS मुर्तजा को लखनऊ से कड़ी सुरक्षा के बीच गोरखपुर लाई थी। अब्बासी की पुलिस कस्टडी रिमांड को लेकर कोर्ट में करीब 45 मिनट तक सुनवाई हुई। इसके बाद यूपी एटीएस की टीम उसे लेकर रवाना हो गई। पेशी के बीच खास बात यह रही की मुर्तजा की तरफ से कोई भी वकील पेश नहीं हुआ।

हालांकि, इस मसले पर गोरखपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार पांडे का बयान आया है। उन्होंने कहा कि न्याय पाना हर व्यक्ति का अधिकार है। अहमद मुर्तजा अब्बासी ने किसी वकील से संपर्क ही नहीं किया, जिसकी वजह से कोई वकील उनकी तरफ से खड़ा नहीं हुआ। बार एसोसिएशन ने कोई बायकॉट नहीं किया है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close