देर रात सीएम योगी के ऑफिस का ट्विटर अकाउंट हैक, एक के बाद एक किए गए कई ट्वीट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय का ऑफिशियल ट्विटर हैंडल शुक्रवार देर रात हैक हो गया। हैकर्स ने सीएम योगी के ऑफिस के ट्विटर हैंडल को हैक करने के बाद उसकी डीपी भी बदल दिया और एक के बाद एक कई ट्वीट किए। इसके अलावा हैकर्स ने सैकड़ों यूजर्स को टैग किया।
हैकर्स ने ट्विटर हैंडल का प्रोफाइल बदला
Uttar Pradesh Chief Minister Office's Twitter account hacked. pic.twitter.com/aRQyM3dqEk
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 8, 2022
हैकर्स ने ट्विटर हैंडल का प्रोफाइल फोटो और बायो को भी बदल दिया। हैकर ने बायो में सीएम योगी के दफ्तर की जगह @BoredApeYC @YugaLabs लिख दिया। साथ ही एक ट्वीट को पिन टू टॉप यानी सबसे ऊपर कर दिया। ताजा जानकारी के मुताबिक ट्विटर हैंडल आंशिक रूप से बहाल कर दिया गया है। इसके साथ ही पोस्ट भी ट्वीट गए हैं।
यूजर्स ने यूपी पुलिस को टैग करके की शिकायत
जैसे ही ट्विटर यूजर्स को इसकी भनक लगी तो उन्होंने यूपी पुलिस को टैग करके इसकी शिकायत की। लोगों ने स्क्रीनशॉट के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ और यूपी पुलिस को टैग किया। हालांकि कुछ समय बाद अकाउंट फिर से बहाल हो गया।
पहले भी हैक किए जा चुके हैं अकाउंट
बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब इस तरह का कोई अकाउंट हैक हुआ है। इससे पहले पीएम मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का भी ट्विटर अकाउंट हैक हो चुका है। हालांकि मामले की जानकारी लगने के कुछ देर बाद ही इन अकाउंट को रिकवर कर लिया गया।