अन्तर्राष्ट्रीय

इज़राइल में गोलीबारी करने वाले को पुलिस ने मार गिराया, हमले में दो लोगों की हुई थी मौत

यरुशलम: मध्य तेल अवीव क्षेत्र में दो लोगों की हत्या करने और 13 लोगों को घायल करने के बाद मौके से फरार हो गए बंदूकधारी को इज़राइली पुलिस ने शुक्रवार को मार गिराया। गोलीबारी की घटना गुरूवार को डीजेनगोफ स्ट्रीट पर हुई थी, जहां कई ‘बार’ और रेस्तरां हैं। इज़राइल में पिछले तीन सप्ताह के दौरान हुए इस तरह के हमलों में 13 लोगों की मौत हो चुकी है।

पुलिस ने बताया कि हमलावर की पहचान वेस्ट बैंक के जेनिन क्षेत्र के 29 वर्षीय राद फाती जायदान के तौर पर हुई है, जिसकी शुक्रवार सुबह जाफा इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई। सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार को गोलीबारी की घटना में 27 और 28 वर्षीय दो लोगों की मौत हो गई थी। घटना के गवाहों के अनुसार, हमलावर के पास एक पिस्तौल थी।

घायलों में से दो पुरुष और एक महिला की हालत गंभीर है। इस बीच, प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने कहा कि हमले में शामिल हरके को ‘‘इसके परिणाम भुगतने होंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ यह बेहद मुश्किल रात थी। घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’ गौरतलब है कि इज़राइल में पिछले एक महीने में कई ऐसी घटनाएं हुई हैं।

22 मार्च को बेर्शेबा में एक हमले में चार इजराइलियों की हत्या कर दी गई थी, 27 मार्च को हैदरा में गोलीबारी की एक घटना में दो सीमा पुलिस बल के अधिकारी मारे गए थे और 30 मार्च को बनेई ब्रैक में गोलीबारी में दो इज़राइली नागरिक, दो यूक्रेनियन नागरिक और एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई थी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close