Main Slideउत्तराखंडप्रदेशव्यापार

पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से सब्जियां और फल हुए महंगे, नींबू की कीमत 200 रुपये पार

पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से उत्‍तराखंड में सब्जियां और फल महंगे हो गए हैं। हरिद्वार के एक एक सब्जी विक्रेता ने बताया है कि लगभग सभी सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं। नींबू 200-250 रुपये प्रति किलो बिक रहा है और लौकी 30-35 रुपये प्रति किलो बिक रही है।

Vegetables and fruits Price Hike Vegetables and fruits become expensive due  to increase in petrol and diesel price lemon price crosses Rs 200 -  Vegetables and fruits Price Hike: पेट्रोल-डीजल के दाम

महंगाई के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाली पदयात्रा

कांग्रेस ने महंगाई मुक्त भारत अभियान के तहत गुरुवार को देहरादून शहर में पदयात्रा निकाली। इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया गया। कांग्रेसी चुक्खूवाला में एकत्रित हुए, जहां से सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए इंदिरानगर कालोनी, लसियाल चौक होते नवविहार तक पदयात्रा निकाली।

इस दौरान हुई सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा सरकार महंगाई पर नियंत्रण नहीं कर पा रही है। लगातार पेट्रोल, डीजल के दाम बढऩे से आवागमन महंगा हो गया है, जिस वजह से खाद्य सामग्री के दाम में पांच प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी हो गई है। इसके अलावा रसोई गैस, सब्जी के दाम में भी उछाल आने से घर का बजट गड़बड़ा गया है।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close