पूरे उत्तर भारत में 14 अप्रैल को बैसाखी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। पहले इस दिन आमिर खान को अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ रिलीज करनी थी लेकिन फिल्म ‘केजीएफ2’ की रिलीज डेट तय होते ही उन्होंने मैदान छोड़ दिया। ट्रेड जानकार मानते हैं कि आमिर खान का ये फैसला काफी समझदारी भरा रहा। उत्तर भारत में ‘केजीएफ’ के पहले चैप्टर की कामयाबी के बाद से इस कहानी को लेकर जो माहौल रहा है, उसमें किसी दूसरी फिल्म का इसके सामने अच्छी ओपनिंग ले पाना भी एक चुनौती रहेगी। हालांकि तमिल अभिनेता विजय ने इस चुनौती को स्वीकारा और अपनी फिल्म ‘बीस्ट’ की रिलीज डेट 13 अप्रैल बरकरार रखी।
बॉक्स ऑफिस का ऐसा महामुकाबला बीते दो साल से देखने का इंतजार दर्शकों को भी रहा है। एक साथ तीन फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने से ये तो तय है कि इनमें से किसी भी फिल्म को उतनी तादाद में स्क्रीन्स नहीं मिलेंगे, जितने कि इनके सोलो रिलीज पर मिलते। इनमें से सबसे ज्यादा नुकसान में शाहिद की फिल्म ‘जर्सी’ के ही रहने की आशंका है। उनकी फिल्म तमिल और तेलुगू में रिलीज नहीं हो रही है। जबकि ‘केजीएफ 2’ और ‘बीस्ट’ दक्षिण भारत में नोट कमाएंगी ही, हिंदी पट्टी में भी दोनों फिल्मों ने ठीकठाक स्क्रीन्स पर कब्जा अभी से जमा लिया है। इन दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग पर भी सबकी निगाहें टिकी हुई हैं।