हरिद्वार : नवरात्रि के पहले दिन कुट्टू का आटा खाने से 125 लोग बीमार, फ़ूड प्वॉइजनिंग का हुए शिकार
हरिद्वार जिले में कुट्टू का आटा खाने से 125 से ज़्यादा लोग बीमार हो गए। ल्टी-दस्त, पेट दर्द, चक्कर आने की शिकायत पर उन्हें जिले के विभिन्न छह अस्पतालों में भर्ती कराया गया। कई लोगों को जिला अस्पताल में तो कई श्यामपुर कांगड़ी के पास के ही हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि सभी लोगों ने नवरात्रि के पहले दिन का व्रत खोलने के लिए कुट्टू के आटे का सेवन किया था। जो कि ब्रह्मपुरी क्षेत्र सहित अन्य दुकानों से कुटटू का आटा खरीद कर लाये थे। जिसको ब्रत खोलने पर खाया जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। कल रात से फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए हैं। नवरात्रि पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु व्रत रखते हैं। शनिवार शाम श्रद्धालुओं ने व्रत खोलने के लिए कुट्टू के आटे से बनी पकौड़ी और पूड़ी खाई। इसके बाद रविवार सुबह तक हरिद्वार के ब्रह्मपुरी, श्यामपुर, कांगड़ी, रोशनाबाद, कनखल आदि क्षेत्रों में कई लोग बीमार पड़ गए।
वहीं इस घटना के बाद प्रशासनिक टीम ने खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर कुट्टू के आटे के नौ सैंपल लिए। इस दौरान टीम को विरोध का सामना भी करना पड़ा। बता दें कि पिछले वर्ष भी शारदीय नवरात्र के दौरान कुट्टू के आटे से बनी पकौड़ी खाने से भूपतवाला के 20 लोग बीमार पड़ गए थे।