उत्तर प्रदेशप्रदेश

बीच रास्ते एम्बुलेंस में खत्म हुआ डीज़ल, ट्रैक्टर से खींचकर ले जाना पड़ा, अंदर तड़पती रही महिला

उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य महकमे की एक बेहद शर्मनाक और हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है। दरअसल, मरीज को लेकर जा रहे एंबुलेंस में बीच रास्ते में डीजल खत्म हो गया। इसे ट्रैक्टर से खींचकर पेट्रोल पंप तक ले जाना पड़ा। महिला अंदर तड़पती रही। घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है।

घटना बिजनौर और मेरठ के बीच की है। बिजनौर में तबीयत बिगड़ने पर महिला को मेरठ मेडिकल कॉलेज ले जाया जा रहा था। पौड़ी हाईवे पर छोटा मवाना नगली ईशा गांव के पास अचानक एंबुलेंस थम गया। चालक ने पाया कि इसमें डीजल खत्म हो गया है। इसके बाद वहां से गुजर रहे एक ट्रैक्टर से मदद मांगी गई। ट्रैक्टर से बांधकर एंबुलेंस को 4 किलोमीटर तक खींचा गया। ट्रैक्टर से एंबुलेंस को खींच कर पेट्रोल पंप तक लाया गया। इस दौरान एंबुलेंस में मौजूद महिला मरीज तड़पती रही।

यह घटना ऐसे समय पर सामने आई है जब सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में तेजी से सुविधाओं का विस्‍तार करने को कहा है। उन्‍होंने आला अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिन अस्पतालों में जहां मानव संसाधन की कमी है वहां जल्द से जल्द सभी रिक्त पदों को भरा जाए। इसके साथ ही उन्‍होंने प्रदेश की जर्जर एम्बुलेंस की गाड़ियों को रिप्लेस कर नए वाहनों को खरीदने के निर्देश दिए हैं।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close