उत्तराखंड: नवरात्रि के पहले दिन सीएम धामी ने पत्नी संग किये मां पूर्णागिरि के दर्शन
नवरात्रि के पहले दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूर्णागिरि धाम पहुंचे। यहां उन्होंने माता के दर्शन किए। पूर्णागिरि पहुंचे सीएम धामी का पुजारियों ने भव्य स्वागत किया।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत के दो दिवसीय दौरे पर हैं। वह शुक्रवार को चंपावत के दौरे के लिए निकले थे। सबसे पहले वह बागपत पहुंचे जहां उन्होंने जनसभा की। इसके बाद वह पूर्णागिरि धाम दर्शन के लिए पहुंचे। धामी के साथ उनकी पत्नी भी माता के दरबार में मत्था टेकने पहुंचीं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यहां कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे।
पूर्णागिरि शक्तिपीठ चंपावत जिले के टनकपुर क्षेत्र के पर्वतीय अंचल में स्थापित है। भारत-नेपाल सीमा पर स्थित पूर्णागिरि धाम की तीर्थ यात्रा मात्र धार्मिक आस्था से ही नहीं, अपितु नैसर्गिक सौंदर्य के दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है। पूर्णागिरि धाम शारदा नदी के पास स्थित अन्नपूर्णा की चोटी पर लगभग 3000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है।