12 अप्रैल को भारत में लाॅन्च होगी Oppo F21 Pro सीरीज, डिजाइन देखकर रह जायेंगे दंग
ओप्पो को दावा है कि Oppo F21 Pro के साथ फ्रेमलेस बैटरी कवर मिलेगा। Oppo F21 Pro की डिजाइन के लिए ओप्पो ने दो साल तक लगातार रिसर्च किया है ताकि फोन को पतला, हल्का और टॉप डिजाइन का बनाया जा सके।
फोन की माइक्रोसाइट पर लाइव हो गई है जिसपर Oppo F21 Pro की तस्वीरें देखी जा सकती हैं। सामने आई तस्वीरों के मुताबिक Oppo F21 Pro में तीन रियर कैमरे होंगे। फोन के किनारे आईफोन 13 सीरीज की तरह फ्लैट होंगे। फोन के लेफ्ट में सिम कार्ड ट्रे और वॉल्यूम बटन मिलेंगे, जबकि राइट में केवल पावर बटन होगा।
बता दें कि ओप्पो इंडिया ने हाल ही में Oppo K10 को भारत में पेश किया है। Oppo K10 में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर और 8 जीबी तक रैम दी गई है। Oppo K10 के साथ आपको 90Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले भी मिलेगी। Oppo K10 में 5000mAh की बड़ी बैटरी भी दी गई है जिसके साथ 33W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।