खेल

महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 : भारत-बांग्लादेश मैच पर बारिश डाल सकती है खलल

भारत और बांग्लादेश महिला टीमों के बीच मंगलवार को खेले जाने वाले आईसीसी विश्व कप मैच में बारिश खलल डाल सकती है। हैमिल्टन से सेडन पार्क में होने वाला ये मैच एक नॉकआउट मुकाबला होगा, जहां भारतीय टीम विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद कायम रखने के इरादे से उतरेगी।

हालांकि बारिश टीम इंडिया के लिए खलनायक बन सकती है। चूंकि मौसम विभाग के मुताबिक 22 मार्च यानि कि मंगलवार को हैमिल्टन में सुबह 5 से 11 बजे तक जोरदार बारिश की संभावना है।

सोमवार को हैमिल्टन में वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच खेला गया विश्व कप मुकाबला भी बारिश से प्रभावित रहा। लगातार बारिश के चलते मैच का टॉस भी समय पर नहीं हो सका और फिर मुकाबला 50 से घटाकर 20 ओवर का करना पड़ा।

भारत और बांग्लादेश के बीच महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 का मैच मंगलवार को हैमिल्टन के सेडॉन पार्क में 22 मार्च 2022 को खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार सुबह 6.30 बजे से शुरू होगा। टॉस भारतीय समयानुसार सुबह छह बजे होगा। मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar पर देखी जा सकेगी।

भारत महिला बनाम बांग्लादेश महिला टीम:

बांग्लादेश: निगार सुल्ताना (कप्तान), सलमा खातून, रुमाना अहमद, फरगना हक, जहांआरा आलम, शमीमा सुल्ताना, फहीमा खातून, ऋतु मोनी, मुर्शिदा खातून, नाहिदा अख्तर, शर्मिन अख्तर, लता मंडल, शोभना मोस्तरी, फरिहा तृष्णा, सुरैया आज़मिन, संजीदा अख्तर मेघला.

भारत: मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह ठाकुर, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़ पूनम यादव.

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close