भारत पहुंचा यूक्रेन में मारे गए छात्र नवीन का पार्थिव शरीर, सीएम बोम्मई ने दी श्रद्धांजलि
रूस-यूक्रेन युद्ध में मारे गए कर्नाटक के छात्र नवीन शेखरप्पा ज्ञानगोदार का पार्थिव शरीर सोमवार सुबह भारत पहुंच गया है। राजधानी बेंगलुरु पहुंचे पार्थिव शरीर को राज्य के मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई समेत अन्य लोगों ने श्रद्धांजलि दी। हावेरी जिले के रहने वाले नवीन की यूक्रेन के खारकीव शहर में 1 मार्च को मौत हो गई थी। खास बात है कि छात्र के पिता ने अपने बेटे का देहदान करने का फैसला किया है।
नवीन के पार्थिव देह को लेकर आ रही फ्लाइट सोमवार सुबह 3 बजे बेंगलुरु एयरपोर्ट पर पहुंची। एयरपोर्ट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम बोम्मई ने कहा, ‘मैं यू्क्रेन में मारे गए नवीन शेखरप्पा ज्ञानगोदार के पार्थिव शरीर को वापस लाने के प्रयासों के लिए केंद्र सरकार का धन्यवाद करता हूं। यह दुखद है कि हमने उन्हें गोलीबारी में खो दिया।’ नवीन के शव को बेंगलुरु एयरपोर्ट से हावेरी जिला स्थित गांव ले जाया जाएगा।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने छात्र के परिवार को 25 लाख रुपये का चेक सौंपा है। साथ ही एक सदस्य को नौकरी देने का वादा किया है। इससे पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी आभार जताया था। उन्होंने कहा था, ‘आपके बेहतर प्रयासों से नवीन शेखरप्पा का शव सोमवार को आ रहा है।’
21 वर्षीय नवीन यूक्रेन के खारकीव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में MBBS का छात्र था। वह कथित रूप से खाने की लाइन में खड़े रहने के दौरान रूसी बलों की गोलीबारी का शिकार हो गया था। बेटे का देहदान करने का फैसला लेने वाले पिता ने कहा था, ‘मेरा बेटा मेडिकल क्षेत्र में कुछ करना चाहता था, जो नहीं हुआ। कम से कम उसके शरीर का इस्तेमाल पढ़ाई के लिए दूसरे छात्र कर सकेंगे। इसलिए हम घरवालों ने उसका शरीर मेडिकल रिसर्च के लिए दान देने का फैसला किया है।’