उत्तर प्रदेशधर्मप्रदेश

Karnataka Hijab Row : जानें हिजाब मामले में लखनऊ की महिलाओं का क्या कहना है ?

कर्नाटक हाईकोर्ट ने मंगलवार को स्कूल कॉलेजों में हिजाब पहनने की इजाजत की मांग करने वाली सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया। कोर्ट ने कहा कि हिजाब पहनना इस्लाम की अनिवार्य प्रथा का हिस्सा नहीं है। साथ ही कोर्ट ने साफ कर दिया कि छात्र स्कूल यूनिफॉर्म पहनने से इनकार नहीं कर सकते। ऐसे में हिजाब मामले में कर्नाटक हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद तमाम मुस्लिम धर्मगुरु समाजसेवी के बयानात के साथ अब मुस्लिम औरतों के भी बयान सामने आने लगे हैं।

लखनऊ की रहने वाली मुस्लिम महिलाओं का कहना है कि कोर्ट के फैसले का हम पूरा सम्मान करते हैं लेकिन हिजाब पहनना हमारा हक़ है लिहाजा इस को पहनना है या नहीं पहनना है उस पर सिर्फ हमको इख्तियार होना चाहिए। इन मुस्लिम महिलाओं का कहना है कि अगर जरूरत पड़ी तो इस मामले में हम आगे सुप्रीम कोर्ट का भी रुख करेंगे।

इस सिलसिले में लखनऊ की मुस्लिम महिलाओं ने और क्या कहा, आइये देखते हैं इस वीडियो में –

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close