Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

होली पर बुकिंग नहीं कराई तो अब नहीं मिलेगी पैर रखने की भी जगह, 17 तक ट्रेनें पैक

देहरादून :अगर आपने सीट आरक्षित नहीं कराई है तो इस बार होली पर देहरादून से पूर्वाचल की तरफ जाने वाली ट्रेनों में पैर रखने के लिए भी जगह नहीं मिलेगी। ये ट्रेनें अभी से पैक होकर चल रही हैं।

जनता और उपासना एक्सप्रेस में तो 16 मार्च को स्लीपर में 300 से ज्यादा वेटिंग है। हालांकि, दिल्ली, काठगोदाम, कोटा और अमृतसर जाने वाली ट्रेनों में सीटों की उपलब्धता बनी हुई है। पूर्वाचल के लोग बड़ी तादाद में देहरादून में पढ़ाई और नौकरी करते हैं। इनमें से अधिकांश लोग होली का त्योहार मनाने के लिए घर की राह पकड़ते हैं। इससे होली पर बसों और ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है।

इस बार भी यही स्थिति नजर आ रही है। खासकर देहरादून से वाराणसी तक जाने वाली जनता एक्सप्रेस और हावड़ा (बंगाल) तक जाने वाली हावड़ा/उपासना एक्सप्रेस में 17 मार्च तक किसी भी श्रेणी में सीट उपलब्ध नहीं है। हालांकि, इससे आगे की तारीखों में सीटें उपलब्ध हैं।

ऐसे में बेहतर यह होगा कि ट्रेन में सीट बुक नहीं कर पाए पूर्वाचल की ओर जाने वाले यात्री अभी अपनी यात्रा के लिए कोई विकल्प चुन लें, वरना ऐन वक्त पर उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

यह है ट्रेनों में वेटिंग की स्थिति

जनता एक्सप्रेस

तिथि – स्लीपर- थर्ड एसी

14 मार्च- 223- 60

15 मार्च- 269- 65

16 मार्च- 351- 53

17 मार्च- 118- 16

हावड़ा एक्सप्रेस

तिथि- सेकेंड सीटिंग- स्लीपर- थर्ड एसी

14 मार्च- 130- 262- 112

15 मार्च- 190- 300- 105

17 मार्च- 58- 126- 40

उपासना एक्सप्रेस

तिथि- स्लीपर- थर्ड एसी

16 मार्च- 313- 104

लिंक एक्सप्रेस

तिथि- सेकेंड सीटिंग- स्लीपर- थर्ड एसी

14 मार्च- 216- 206- 72

17 मार्च- 147- 162- 46

उज्जैनी एक्सप्रेस

तिथि- सेकेंड सीटिंग- स्लीपर- थर्ड एसी

15 मार्च- 61- 129- 20

16 मार्च- 60- 125- 23

अतिरिक्त कोच से मिलेगी राहत

देहरादून से उज्जैन के बीच चलने वाली उज्जैनी एक्सप्रेस में 15 व 16 मार्च को दो अतिरिक्त कोच लगेंगे। इसके अलावा हावड़ा/उपासना एक्सप्रेस में 13 से 16 मार्च तक स्लीपर का एक कोच अतिरिक्त लगेगा। देहरादून से प्रयागराज के बीच चलने वाली लिंक एक्सप्रेस में 14 व 17 मार्च को स्लीपर का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close