प्रदेश

अब होगा मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी का हिसाब-किताब, चार और केस बढे

लखनऊ। भले ही मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी ने यूपी चुनाव में जीत दर्ज की हो लेकिन उनकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब अब्बास अंसारी पर भड़काऊ बयान देने के मामले में आईपीसी की और धाराएं जोड़ी हैं।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) मऊ सुशील घुले ने कहा, अब्बास अंसारी के खिलाफ 4 मार्च को दर्ज मामले में कानूनी राय लेने के बाद 153ए (धर्म, नस्ल के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 186 (स्वेच्छा से बाधा डालना) सहित और भी धाराएं लगाई। किसी भी लोक सेवक को अपने सार्वजनिक कार्यो के निर्वहन में), 189 (एक लोक सेवक को चोट पहुंचाने की धमकी) और 120 बी (आपराधिक साजिश) जोड़ा गया है। इस मामले में आगे की जांच जारी है।

अब्बास ने 3 मार्च की रात मऊ के पहाड़पुर इलाके में एक जनसभा मंच से राज्य सरकार के अधिकारियों को कथित तौर पर धमकाया था। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) के नेतृत्व वाली सरकार बनने के बाद अधिकारियों को तबादला होने से पहले पिछली सरकार में अपने काम का हिसाब देना होगा। भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद, मऊ पुलिस ने 4 मार्च को उस पर आईपीसी की धारा 171 एफ (चुनाव में अनुचित प्रभाव या व्यक्तित्व का अपराध) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया।

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close