Main Slideउत्तराखंडप्रदेशराजनीति
उत्तराखंड रिजल्ट 2022: पुष्कर धामी फिर बढ़त पर, हरीश रावत पिछड़े, भाजपा सबसे आगे
उत्तराखंड रिजल्ट 2022: पुष्कर धामी फिर बढ़त पर, हरीश रावत पिछड़े, भाजपा सबसे आगे
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है। उत्तराखंड की सभी 70 सीट पर आए रुझान में भाजपा की बढ़त अब 43 सीट पर हो गई है। कांग्रेस की बढ़त अब 23 सीट पर रह गई है, जबकि पांच सीट पर अन्य को बढ़त मिली हुई है। सभी 70 सीटों पर पहली बार चुनाव लड़ी AAP अब किसी सीट पर आगे नहीं है।
खास बात यह है कि उत्तराखंड में मौजूदा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा सीट पर दोबारा कांग्रेस के भुवन सिंह कापड़ी से आगे आ गए हैं, लेकिन पूर्व सीएम हरीश रावत भी लालकुआं सीट पर बेहद पिछड़ गए हैं।
रावत के सामने भाजपा के मोहन सिंह बिष्ट ने करीब 6 हजार वोट की बढ़त बना ली है। उधर, AAP के सीएम कैंडिडेट अजय कोठियाल भी गंगोत्री सीट पर पिछड़कर तीसरे नंबर पर आ गए हैं।