लखनऊ में कल चुनाव काउंटिंग खत्म होने तक रहेगा रूट डायवर्जन, इधर से नहीं जा सकेंगे
लखनऊ में रमाबाई रैली स्थल पर गुरुवार को विधानसभा समान्य निर्वाचन की मतगणना के चलते यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। वाहन वैकल्पिक मार्ग से जा सकेंगे। डायवर्जन व्यवस्था सुबह पांच बजे से मतगणना समाप्ति तक लागू रहेगी। यह जानकारी मंगलवार को डीसीपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र शाक्य ने दी।
इधर नहीं जा सकेंगे
. कानपुर रोड से आने वाले वाहन अमौसी एयरपोर्ट, शहीदपथ की ओर
. बुद्धेश्वर चौराहे से आने वाले वाहन बाराबिरवा चौराहा, अमौसी एयरपोर्ट को
. रायबरेली रोड से आने वाले भारी वाहन, रोडवेज बसों को छोड़कर मोहनलालगंज कस्बा तिराहा से पीजीआइ उतरेटिया पुल की ओर
. सुलतानपुर रोड से आने वाले वाहन गोसाईगंज कस्बा तिराहे से अहिमामऊ शहीदपथ पुल की ओर
. कमता शहीदपथ तिराहे से अहिमामऊ शहीदपथ की ओर
इधर जा सकेंगे
. मोहनलालगंज, गोसाईगंज, कटी बगिया, मोहान रोड के रास्ते
. तिकोनिया तिराहा बुद्धेश्वर से मोहान रोड से कटी बगिया के रास्ते
. गोसाईगंज, जुनाबगंज, बनी के रास्ते
. हैदरगढ़, बाराबंकी अथवा मोहनलालगंज, जुनाबगंज, कटी बगिया के रास्ते
. सुषमा हास्पिटल से पालीटेक्निक चौराहा, मटियारी, इंदिरानगर पुल, बाराबंकी के रास्ते