वेतन ना मिलने पर साबुन फैक्ट्री के दर्जनों मजदूरों ने किया विरोध प्रदर्शन
झाँसी। बिजौली स्थित साबुन फैक्ट्री के दर्जनों मजदूरों ने प्रदर्शन करते हुए वेतन देने की मांग की। प्रबंधन द्वारा कोई ठोस आश्वासन न दिए जाने से नाराज मजदूरों ने जमकर हंगामा किया। बाद में पहुँची पुलिस ने समझाकर मामला शांत कराया।
बिजौली स्थित आरएसपीएल फैक्ट्री में घड़ी साबुन का निर्माण होता है। इस फैक्ट्री में सौ से ज्यादा मजदूर काम करते हैं। मजदूरों का आरोप है कि उन्हें कई महीनों से वेतन नहीं मिला है। जिसके चलते उनके परिवार भुखमरी की कगार पर आ गए हैं। जब भी मैनेजर या ठेकेदार से तनख्वाह मांगी जाती है तो वह लोग झूठा आश्वासन देते हैं। आज भी वह लोग वेतन की मांग कर रहे थे, लेकिन संतोषजनक जवाब न मिलने पर मजदूरों का सब्र टूट गया और हंगामा शुरू कर दिया।
मजदूरों का गुस्सा देखते हुए फैक्ट्री वालों ने पुलिस बुला ली। चौकी इंचार्ज बिजौली आरके रावत , कांस्टेबल राहुल दुबे आदि ने प्रबंधन से वार्ता कराकर मामला शांत कराया।