Main Slideप्रदेशराष्ट्रीय
बिहार के भागलपुर में एक के बाद एक हुए कई धमाके, 10 लोगों की मौत
बिहार। बिहार के भागलपुर में गुरुवार रात ज़ोरदार धमाका हुआ। ब्लास्ट इतना खतरनाक था कि तीन मंज़िला ईमारत धराशायी हो गई। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
यह ब्लास्ट काजवलीचक इलाके में यतीमखाने के पास हुआ। जिस बिल्डिंग में ये धमाका हुआ, वो कोतवाली से महज 100 मीटर की दूरी पर था। धमाके का कारण बम विस्फोट बताया जा रहा है। धमाका इतना जबरदस्त था कि इसमें दो से तीन मकान क्षतिग्रस्त हो गए। पड़ोसियों का कहना है कि इस मकान में बम बनाए जाते थे। यह भी कहा गया है कि पीड़ित परिवार पटाखे बनाने का कारोबार करता है।
भागलपुर डीआईजी सुजीत कुमार ने कहा, शुरुआती जांच में बारूद, अवैध पटाखा और देसी बम से धमाके की बात सामने आई है। उन्होंने कहा कि एफएसएल की टीम की जांच के बाद तय होगा कि धमाका किस वजह से हुआ।