रूस-यूक्रेन युद्ध : खारकीव में गोलीबारी के बीच भारतीय छात्र की हुई मौत
रूस-यूक्रेन के बीच बीते छह दिनों से जंग जारी है। रूस ने कीव पर धावा बोलने के लिए अपनी सेना का विशाल काफिला रवाना किया है। ना रूस पीछे हटने को तैयार है और ना यूक्रेन हथियार डालने को। उधर, फंसे भारतीयों को निकालने का काम तेज कर दिया गया है। अब इस वक़्त की बड़ी खबर आ रही है कि इस तनाव के बीच एक भारतीय छात्र की मौत हो गई है। जी हां, भारत का एक छात्र जो की यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई करने गया था, उसकी आज सुबह के वक्त हत्या कर दी गई। रूसी सेना के द्वारा की गई गोली-बारी के बीच इस छात्र की मौत हो गई।
आपको बता दें कि यूक्रेन के खारकीव में भारतीय छात्र ने जान गवाई। विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर इस दुखद घटना की जानकारी दी है।ट्वीट में लिखा गया, ‘गहरे दुख के साथ हम पुष्टि करते हैं कि आज सुबह खार्किव में गोलाबारी में एक भारतीय छात्र की जान चली गई।सेना उनके परिवार के संपर्क में है। हम परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।’
बता दें कि बीते दिन एक वीडियो जारी किया गया था जिसमें यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों के साथ बर्बरता की गई। भारतीय छात्रों को पीटने का वीडियो सामने आने से उन छात्रों के परिवार वालों के मन में डर और पीड़ा बनी हुई थी। अब इसी बीच एक छात्र की हत्या की खबर से अभिभावकों का डर और तनाव और बढ़ गया है।