Main Slideप्रदेशराष्ट्रीयव्यापार

अमूल दूध के बाद अब दिल्ली में LPG गैस के दामों में भी हुई बढ़ोत्तरी, ये है नई कीमत

मार्च महीने की पहली तारीख को ही महंगाई से जुड़ी दो खबरें सामने आई हैं। एक तरफ जहां अमूल ने दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं तो वहीं अब ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में भी बढ़ोत्तरी कर दी है।

दरअसल, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में दिल्ली में 105 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा कर दिया है, जिसके कारण अब रेस्टोरेंट में लंच या डिनर करना या फिर ऑनलाइन खाना मंगाना महंगा हो सकता है। दिल्ली में अब कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत बढ़कर 2,012 रुपये पर पहुंच गई है।

इससे पहले दिल्ली में 19 किलोग्राम के कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,907 रुपये पर थी। लेकिन अब ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पांच किलो के छोटे सिलेंडर की कीमत भी 27 रुपये तक बढ़ा दी है। इससे दिल्ली में इस सिलेंडर की कीमत बढ़कर 569.5 रुपये हो गई है।

बता दें कि हर महीने की शुरुआत में ऑयल मार्केटिंग कंपनियां एलपीजी सिलेंडर की कीमतों का रिव्यू करती हैं। वहीं कंपनियों ने एक फरवरी को कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 91.50 रुपये की कमी कर दी थी। हालांकि, हाल में कच्चे तेल कीमतों में जबरदस्त उबाल की वजह से कंपनियों के पास दाम बढ़ाने का अलावा कोई और विकल्प नहीं रह गया था।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close