80 फ़ीसदी के जनसमर्थन के साथ यूपी में आएगी बीजेपी: सीएम योगी
यूपी विधानसभा चुनाव के अभी भी दो और चरण शेष हैं। पिछले पांच चरणों में अपनी ताकत झोकने वाले दल अब चुनाव के आखिरी वक्त में कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहते है।
इसी कड़ी में बीजेपी सोमवार को पूर्वांचल में अपना शक्ति प्रदर्शन करने के लिए उतरी। एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बलिया तो दूसरी तरफ योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में चुनावी सभाओं को संबोधित किया। वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम योगी ने ये दावा किया है कि पूरे प्रदेश में बीजेपी के पक्ष में प्रचंड जनसमर्थन दिख रहा है, जहाँ 80 फ़ीसदी सीटों पर जीत दर्ज कर बीजेपी सरकार बनाने जा रही है।
सीएम योगी ने गोरखपुर के खजनी और सहजनवां में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘मेरे गोरखपुर का चौरी चौरा क्षेत्र देव आराधना और राष्ट्र आराधना की प्रेरणा भूमि है। यहां का जन-जन अपने राम,अपने राष्ट्र के लिए समर्पित है। भाजपा के समर्थन में आज यहां उमड़ा अपार जन सिंधु, घोर परिवारवादियों व माफियावादियों की नींद हराम कर देगा।’