मणिपुर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी, सीएम एन बीरेन सिंह ने इंफाल में डाला वोट
मणिपुर विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान सोमवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गया है। सुबह 7 बजे से कुल 60 विधानसभा सीटों में से 38 पर मतदान शुरू हो गया है। यहां बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों के सामने पुरुष और महिलाएं लाईन में खड़े नज़र आए। मतदान शाम 4 बजे तक चलेगा।
यहां कुल 12,09,439 मतदाता हैं, जिनमें 6,28,657 महिलाएं और 175 ट्रांसजेंडर शामिल हैं, जो पांच जिलों- इंफाल पूर्व, इंफाल पश्चिम, बिष्णुपुर, चुराचंदपुर और कांगपोकपी के 1,721 मतदान केंद्रों पर वोट डालने के पात्र हैं। सोमवार को पहले चरण के मतदान में 15 महिला उम्मीदवारों सहित 173 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा।
इस चरण में प्रमुख उम्मीदवार- हिंगांग से सीएम एन बीरेन सिंह, सिंगजामेई से स्पीकर वाई खेमचंद सिंह, उरीपोक से डिप्टी सीएम युमनाम जॉयकुमार सिंह और नंबोल से राज्य कांग्रेस प्रमुख एन लोकेश सिंह हैं। विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने इंफाल में मतदान किया। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मेरे निर्वाचन क्षेत्र के 75 फीसदी लोग भाजपा और मुझे वोट देंगे। भाजपा पहले चरण में 38 में से कम से कम 30 सीटों की उम्मीद कर रही है।
by – Mahak Rizvi