Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेशराजनीति

प्रयागराज में चुनाव के बीच मतदान केंद्र के पास फटा बम, युवक की मौत

यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के दौरान प्रयागराज से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। रविवार को यहां वोटिंग के दौरान एक पोलिंग बूथ से करीब 10 मीटर की दूरी पर बम विस्‍फोट होने से हड़कंप मच गया। इसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से ज़ख़्मी है।

जानकारी के मुताबिक दोनों युवक आपस में चचेरे भाई हैं और झोले में बम रखकर ले जा रहे थे। उन्होंने साइकिल की हैंडल पर झोला टांग रखा था, जिसमें कई देसी बम रखे हुए थे। अचानक साइकिल गिरने से बम फट गए। वहीं, मौके पर युवक अर्जुन की मौत हो गई। मरने वाला शख्स कोरांव इलाके का रहने वाला था। बम फटने से अर्जुन का चचेरा भाई संजय कौल घायल हो गया। दोनों युवकों की उम्र 21 साल बताई जा रही है।

देसी बम कहां और किस मकसद से ले जाया जा रहा था यह अभी साफ नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, एसएसपी अजय कुमार का दावा है कि इस घटना का चुनाव से कोई संबंध नहीं है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close