रूस-यूक्रेन युद्ध : भारत के रुख को लेकर यूक्रेन ने ज़ाहिर की नाराज़गी, कही ये बात
यूक्रेन पर रूस का हमला लगातार जारी है। रूसी सेना कीव की ओर बढ़ रही है। इसी बीच यूक्रेन ने इस परिस्थिति में भारत के रुख को लेकर असंतोष ज़ाहिर किया है। देश में यूक्रेन के राजदूत इगोर पोलिखा ने कहा कि ‘हम भारत के स्टैंड से बेहद निराश हुए हैं। हमें उम्मीद थी कि भारत हमारा पक्ष ज्यादा मजबूती के साथ रखेगा।’
पोलिखा ने आगे कहा था, ‘भारत का अंतरराष्ट्रीय राजनीति में बड़ा कद है और हम पीएम नरेंद्र मोदी से उम्मीद करते हैं कि वे इस मामले में दखल दें। उनके रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से अच्छे रिश्ते हैं।’ अब पोलिख के इस बयान पर भारत ने तत्काल जवाब दिया है। भारत ने इन आरोपों को सिरे से ख़ारिज कर दिया है।
विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा, ‘जो हालात पैदा हुए हैं, उसमें भारत भी एक पक्ष है। हमारी अर्थव्यवस्था पर भी इसका प्रभाव पड़ेगा और बड़ी संख्या में हमारे छात्र भी यूक्रेन में मौजूद हैं।’ जब उनसे सवाल किया गया कि क्या एक नया वर्ल्ड आर्डर तैयार हो रहा है ? तो श्रृंगला ने जवाब दिया कि ‘चीजें बदल रही हैं और अपने राष्ट्रीय हितों को साधने के लिए भारत सभी प्रयास करेगा।’
साथ ही हर्षवर्धन श्रृंगला ने यूक्रेन के द्वारा लगाए गए आरोपों पर कहा, ”हम उनके संपर्क में हैं। सभी संबंधित पक्षों से इस मसले पर बात कर रहे हैं। मैं नहीं मानता कि यह बात कहना सही है कि हम एक पक्ष से बात कर रहे हैं और दूसरे पक्ष से बात नहीं कर रहे हैं।’