सियाचिन में पैट्रोलिंग के दौरान उत्तराखंड का जवान शहीद, चार साल पहले हुई थी शादी
सियाचिन ग्लेशियर में लैंड स्लाइडिंग होने से उत्तराखंड के जवान जगेंद्र सिंह चौहान शहीद हो गए। वह 25 फरवरी को घर आने वाले थे। जगेंद्र सिंह के शहीद होने की सूचना मिलते ही गांव में शोक का माहौल है। वहीं माँ और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।
मूल रूप से बंसवाली 30 और ब्लॉक टिहरी गढ़वाल के रहने वाले जगेंद्र सिंह चौहान 2007 से कन्हरवाला भणियावाला में रह रहे थे। सियाचिन में पैट्रोलिंग के दौरान लैंडस्लाइड होने से जगेंद्र शहीद हो गए। उनकी शहादत की खबर मिलते ही पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई। लोग अपनी संवेदनाएं व्यक्त करने के लिए शहीद के आवास पर पहुंच रहे हैं। बुधवार को उनका पार्थिव शरीर घर लाया जाएगा।
जगेंद्र सिंह चौहान के मामा सेवानिवृत्त कैप्टन मनवीर सिंह बिष्ट ने जगेंद्र के शहीद होने की जानकारी दी। 325 लाइट एडी बैटरी कमांडर मेजर पॉल ने उनको बताया कि शहीद जगेंद्र सिंह चौहान सियाचिन ग्लेशियर में तैनात थे। उनके शहीद होने की सूचना मिलते ही पत्नी किरन चौहान और माता विमला चौहान गहरे सदमे में हैं। करीब चार साल पहले उनका विवाह हुआ था।