जदयू नेता खलील रिज़वी की हत्या मामले में वीडियो वायरल करने वाले युवक पर केस दर्ज
बिहार के समस्तीपुर में पिछले दिनों JDU नेता मोहम्मद खलील रिजवी की हत्या के मामले में नया मोड़ सामने आया है। सोशल मीडिया पर जदयू नेता के साथ गौ हत्या को लेकर सवाल करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनकी हत्या को मॉब लिंचिंग का नाम दिया गया है। पुलिस ने इस वीडियो को वायरल करने वाले युवक के खिलाफ FIR दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
वहीं मृतक के परिजनों को समस्तीपुर के SP हृदयकांत ने मिलकर सुरक्षा का पूरा भरोसा दिलाया है। जदयू नेता मोहम्मद खलील रिजवी का 17 फरवरी को अपहरण कर लिया गया था जिसके बाद मृतक के भाई ने अपहरण से संबंधित मुसरीघरारी थाने में एक एफआईआर दर्ज कराई थी। मामला जदयू नेता से जुड़े होने की वजह से पुलिस ने SIT का गठन कर छापेमारी शुरू की, जिसमें जांच के आधार पर कल्याणपुर थाना क्षेत्र से एक आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा।
पुलिस ने जब आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की तो उसकी निशानदेही पर जदयू नेता का शव बरामद किया गया। पुलिस हिरासत में लिए गए विपुल कुमार के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में बासुदेवपुर स्थित मुर्गी फार्म से शव मिला था। नौकरी दिलाने के नाम पर ली गई रकम न लौटाने के ऐवज में हत्या करने की बात आरोपी विपुल कुमार ने बताई। अब सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लोग मॉब लिंचिंग से जोड़कर देख रहे हैं। फिलहाल उस मामले पर पुलिस अभी जांच कर रही है।