Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेशराजनीति

भाजपा की सरकारें जब भी यूपी में रहेंगी कोई दंगाई दंगा करने की हिम्मत नहीं करेगा : सीएम योगी

लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लखनऊ की पूरब विधानसभा में मुंशीपुलिया चौराहे पर प्रत्याशी आशुतोष टण्डन ‘गोपाल जी’ के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित किया। इस अवसर पर भारी संख्या में जनसमूह इकट्ठा था। यहां पार्षद रामकुमार वर्मा ने सीएम योगी को गदा भेंट किया। इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा की सरकार मंशा साफ हो तो बड़े से बड़े काम किये जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि लखनऊ में विकास की योजनाएं आगे बढ़ रही है। हमारा लखनऊ भी स्मार्ट सिटी बनेगा। लखनऊ की तर्ज पर उत्तर प्रदेश के अंदर 17 शहरों में स्मार्ट सिटी योजना चल रही है। उन्होंने कहा कि इन शहरों में नौजवानों के लिए ऐसी सुविधाएं होंगी जिसमें नौजवान भी प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़कर खुद को साबित कर सकेगा। उन्होंने कहा विकास रुकने न पाए, थमने न पाए इसके लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार आवश्यक है।

सपा मुखिया पर तंज कसते हुए सीएम योगी ने कहा जो चाचा का नहीं वो आपका हो सकता है क्या? उन्होंने कहा कि ये दिन में सोते हैं और दिन में सोकर सपना देखते हैं। प्रदेश को सपना देखने वाले नहीं संकल्पों के साथ आगे बढ़ाने वाली सरकार चाहिये। समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने अपना एक नया ब्रांड बनाया है- “एक्सप्रेस-वे के लिए भी बुलडोजर उपयोगी है और माफियाओं पर चलाने के लिए भी”। सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के जिन आतंकवादियों ने राम जन्म भूमि पर हमला किया था, संकट मोचन मंदिर में हमला किया था। जिन्होंने लखनऊ, अयोध्या और वाराणसी की कचहरी पर हमला किया था ऐसे डेढ दर्जन कुख्यात आतंकियों के केस वापस लेने का काम किया था।

सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी की जो पहली सूची आई। उसमें कैराना में ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया जिसने हिन्दू व्यापारियों को पलायन के लिए मजबूर कर दिया था। बिजनौर हो या बुलंदशर, गाजियाबाद हो या फिर रामपुर या मऊ समाजवादी पार्टी ने ऐसे दागी चेहरों को टिकट दिया जो वहां पर बड़े-बड़े दंगों के लिए पहले से कुख्यात थे। जिन्होंने हिन्दू विरोधी दंगे करवाए थे। जिनका आपराधिक इतिहास है, जो पेशेवर माफिया हैं। उनको टिकट देकर वे लोग विधानसभा में भेजना चाहते हैं। उनकी मंशा साफ नहीं है। उन्होंने कहा कि विपक्षी आपा खो चुके हें। ऊल-जुलूल बयानबाजी कर रहे हैं। अभी चुनाव से काफी दूर हैं लेकिन धमकी दिये जा रहे हैं, हमले कर रहे हैं। सीएम योगी ने कहा कि मैं आप सबको सावधान करने के लिए आया हूं। भारतीय जनता पार्टी ने पांच साल में पूरी ईमानदारी के साथ उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी के मार्गदर्शन में बिना किसी भेदभाव के शासन की योजना का लाभ जनता तक पहुंचाने का काम किया। सुरक्षा का वातावरण देने का काम किया। विकास को एक नई गति दी। उन्होंने कहा कि आज जब मैं यहां आया हूं मेट्रो लगातार चल रही है आवागमन को सुगम बना रही है।

सीएम योगी ने जनता से कहा कि प्रदेश को अराजकता से मुक्त करने के लिए, गुंडागर्दी से मुक्त करने के लिए, भयमुक्त, दंगामुक्त प्रदेश बनाने के लिए भाजपा की सरकार उत्तर प्रदेश में आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष का कार्यकाल सम्पन्न होने की ओर अग्रसर है। मैं आपसे अपील करूंगा कि इन पांच वर्षों में जो काम हुआ है। सुरक्षा के मुद्दे पर, दंगामुक्त, भयमुक्त प्रदेश बनाने के लिए वो आपके सामने है। मुझे लगता है कि भाजपा की सरकारें जब भी यूपी में रहेंगी कोई दंगाई दंगा करने की हिम्मत नहीं करेगा। कोरोना काल का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा कि वो जनता का हालचाल नहीं पूछ रहे थे। सपा हो या बसपा हो या कांग्रेस इनके नेताओं का कहीं पता नहीं था। डबल इंजन की सरकार थी, कोरोना वॉरीयर्स थे या भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता ही आपके बीच उपस्थित थे। जो व्यक्ति विपत्ति में साथी नहीं बन सकता उसपर कभी विश्वास नहीं करना। अवसरवादियों को पहचानें, सार्वजनिक जीवन में जब यह लोग आएंगे तो अराजकता का तांडव होगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close