उत्तराखंड में देर रात हुआ बड़ा सड़क हादसा, खाई में गाड़ी गिरने से 14 लोगों की मौत
उत्तराखंड के चंपावत में सोमवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां शादी समारोह से लौट रहे परिवार की कार खाई में गिर गई जिसके चलते मौके पर ही 14 लोगों की मौत हो गई है। घटना के बाद सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
जानकारी के मुताबिक सूखीढ़ंग डांडा मीनार रोड़ स्थित बुड़म के पास सुबह करीब साढ़े तीन बजे के आसपास सभी बाराती लौट रहे थे तभी रास्ते में वाहन अनियंत्रित हो गया और वह खाई में जा गिरा। हादसे की सूचना के बाद पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू कर दिया। गहरी खाई और अंधेरा होने के कारण शवों को ढूंढ़ने और सड़क तक पहुंचाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
सभी लोग ककनई निवासी लक्ष्मण सिंह के पुत्र मनोज सिंह की शादी में शामिल होने गए थे। मरने वालों में ज्यादातर लोग लक्ष्मण सिंह के सगे संबंधी बताए जा रहे हैं। यानी जिस घर में कुछ घंटों पहले खुशियों का माहौल था, वहां अब मातम पसरा हुआ है। शादी वाले घर में ही अब शवों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो रहा है। वहीं दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दो लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। यहां उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। इनमें से चालक की हालत ज्यादा गंभीर है।