Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

बुर्किना फासोः सोने की खदान के पास हुआ भीषण विस्फोट, 59 की मौत, 100 से अधिक घायल

अफ्रीकी देश बुर्किना फासो के दक्षिण-पश्चिमी इलाके में सोमवार को भीषण विस्फोट होने से लगभग 59 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 100 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। यह विस्फोट गबोम्ब्लोरा गांव में सोने की खान के पास हुआ ।

‘RTB’ की खबर के अनुसार, क्षेत्रीय अधिकारियों ने गबोम्ब्लोरा गांव में हुए विस्फोट की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विस्फोट के बाद कई लोग हताहत हुए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि खनन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले रसायनों के कारण विस्फोट हुआ है। जानकारी के मुताबिक पहला विस्फोट स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 2 बजे हुआ था और उसके बाद भी कई विस्फोट हुए।

बता दें कि बुर्किना फासो में अशांति का माहौल बना हुआ है। अफ्रीकी संघ ने देश को संवैधानिक व्यवस्था बहाल होने तक निलंबित कर दिया है। संघ द्वारा बुर्किना फासो को वहां हुए तख्तापलट के बाद निलंबित करने का फैसला लिया गया था। यहां विद्रोही सैनिकों ने जिहादी हिंसा को रोकने में असमर्थता का हवाला देते हुए लोकतांत्रिक रूप से चुने गए राष्ट्रपति रोच मार्क क्रिश्चियन काबोरे को अपदस्थ कर दिया था।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close